Reasons of headache: जानिए सिरदर्द के कारणों के बारे में

[ad_1]

Reasons of headache: दिनभर कम्प्यूटर के सामने बैठना और काम करना, सिरदर्द (headache) का मुख्य कारण है। अधिकतर लोग इसे मामूली समझकर अवॉइड कर देते हैं। अमूमन मामूली से लगने वाला हैडेक किसी बड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है। सिर में उठने वाला दर्द धीरे धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है और एक जानलेवा बीमारी का कारण भी साबित हो सकता है। दरअसल, बहुत सी शारीरिक बीमारियां ऐसी है, जिनमें सिरदर्द होना एक आम बात है। आइए जानते हैं, सिरदर्द का कारण (Reasons of headache) Reasons of headache

कुछ प्राथमिक कारण जो सिरदर्द का कारण साबित हो सकते हैं

मायो क्लीनिक के मुताबिक शराब, खासतौर से विशेष रूप से रेड वाइन सिरदर्द का कारण साबित हो सकती है।
प्रोसेस्ड मीट भी सिरदर्द का कारण साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें नाइट्रेट की मात्रा अधिक होती है।
नींद में बदलाव या नींद की कमी के कारण भी इस तरह की समस्या बढ़ सकती है।
रात में सोने के खराब पोस्चर के कारण भी ऐसी समस्या होती है।
मायो क्लीनिक के हिसाब से वेटलॉस के लिए कुछ लोग मील्स छोड़ देते हैं। जो परेशानी को बढ़ाने का काम करता है।
तनाव और किसी बात को लेकर होने वाली परेशानी भी सिरदर्द बढ़ा सकती है।

mental depression can cause headache
डिप्रेशन बन सकता है सर दर्द का कारण। चित्र शटरस्टॉक।

एसिडिटी Reasons of headache

समय पर सही डाइट न लेने से बॉडी में गैस की समस्या उत्पनन होने लगती है। जंक फूड हमारे शरीर को कई प्रकार से प्रभावित करता है और एसिडिटी उसका प्रमुख कारण है। इसके चलते सिरदर्द और कई बार पीठ में दर्द होने लगता है।

ज्यादा शराब पीना Reasons of headache

ज्यादा शराब पीना भी शरीर में कई परिवर्तन लेकर आता है। इससे न केवल रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और सिर तक पूरा ब्लड सर्कुलेट नही हो जाता है। सिर की नसों तक खून नहीं पहुंच पाने से सिरदर्द होने लगता है। इसके अलावा स्मोकिंग भी शरीर को नुकसान पहुंचाती है और ज्यादा स्मोक करना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। Reasons of headache

एक्यूप्रेशर का लाभ

हाथों और पैरों की उंगलियों पर दाल के दाने या रिंग्स के माध्यम से एक्यूप्रेशर दिया जाता है। इससे सिरदर्द का लाभ पहुंचता है। इसके लिए दोनों हाथों को एक दूसरे पर रखें उसके बाद हाथों के अंगूठें और मध्यमा उंगली को लेकर मसाज करें।

gas ke karan bhi ho sakta hai sardard
Reasons of headache
गैस के कारण भी हो सकता है सरदर्द। चित्र : शटरस्टॉक

वॉटर इनटेक है ज़रूरी

शरीर में पानी की कमी भी सिरदर्द का कारण बन जाती है। ऐसे में हल्का गुनगुना पानी एक एक घूंट कर पीएं। इससे शरीर में वॉटर लेवल सामान्य होने लगता है। उसके बाद सिरदर्द से धीरेधीरे राहत मिलने लगती है।

लौंग की महक

लौंग को थोड़ा सा भून लें और फिर उसे एक मलमल के कपड़े में बांध लें। उसको कुछ देर सूंघे। आप पाएगें कि आपको धीरे धीरे राहत मिल रही है।

अन्य नुस्खे

सेब को चार फांकों में काटकर उस पर नमक लगाएं। सेब पर नमक को छिड़ककर खाने से भी सिरदर्द से राहत मिलती है।
पानी में पुदीने की पत्तियां और ब्लैक पैपर डालकर कुछ देर उबालें और फिर उसे काढ़े के तौर पर पीएं। इससे भी दर्द कम हो जाता है।
इसके अलावा डॉक्टरी जांच भी बेहद ज़रूरी है। अगर आपको सिर दर्द से राहत नहीं मिल रही है। तो डॉक्टर से सपर्क अवश्य करें।
अगर आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं, तो सिरदर्द को हल्के में लेने से बचें।

 

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button